ताज़ा ख़बरें

*स्वच्छता एवं अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही*

 

 

*निगम द्वारा दो स्थान पर कुल ₹83,000/- का जुर्माना*

 

त्रिलोक न्यूज

इंदौर दिनांक 3 जुलाई 2025

 

आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं व्यवस्थित बनाए रखने हेतु लगातार कचरा फैलाने, अतिक्रमण करने तथा पॉलीथिन के अवैध उपयोग पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।

 

इसी क्रम में सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह तोमर को सेक्टर-D रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ओपन प्लॉट पर फैक्ट्री का भारी मात्रा में कचरा डंप किया हुआ मिला। जांच उपरांत यह कचरा रोशनी पेंट्स नामक फैक्ट्री का पाया गया।

 

स्थल से एकत्र साक्ष्यों के आधार पर यह सिद्ध हुआ कि उक्त कचरा अनधिकृत रूप से खुले स्थान पर फेंका गया था, जिससे पर्यावरणीय अस्वच्छता और जनस्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न हो रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देशानुसार फैक्ट्री संचालक रोहित उपाध्याय पर ₹40,000/- का स्पॉट फाइन लगाया गया तथा भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की कड़ी चेतावनी दी गई।

 

इसके अतिरिक्त *झोन 11, वार्ड 60 के अंतर्गत झंडा चौक क्षेत्र* में आज अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा ने स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर गलियों में कचरा फेंकने, पॉलीथिन के उपयोग एवं अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों व रहवासियों पर कार्यवाही सुनिश्चित करवाई।

 

इस कार्यवाही में H.O. श्री संदीप पटौदी, C.S.I. 11 श्री सेलेश पॉल, C.S.I. 02 श्री अनिल सिरसिया, C.S.I. 12 श्री राजकुमार यादव, A.C.S.I. श्री दिलीप लोधी, रिमूवल टीम, डिवाइन एनजीओ तथा वार्ड दरोगा 60 श्री अनिल घेंघट की उपस्थिति में गलियों में रखे कुर्सी, टेबल, पॉलीथिन आदि जब्त किए गए एवं मौके पर ही 8 स्पॉट फाइन कर कुल ₹43,000/- का जुर्माना लगाया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!