उत्तर प्रदेशबदायूँ

जिला बदायूं के बिसौली में कैंटीन संचालक के साथ बदमाशों ने दिनदहाड़े की लूट जांच में जुटी पुलिस

जिला बदायूं बिसौली तहसील क्षेत्र के बिसौली इस्लामनगर रोड पर ग्राम गदगांव के पास कैंटीन संचालक से बदमाशों ने  दिनदहाड़े हजारों रुपए लूटने का लगाया आरोप पुलिस जांच में जुटी

 

हम आपको बता दें कि जनपद बदायूं के बिसौली तहसील क्षेत्र के ग्राम गदगांव के पास आज गुरुवार को दीपू पुत्र निरंजन निवासी मोहल्ला कटरा कस्बा बिसौली।इस्लामनगर स्थित कैंटीन संचालक बाइक पर सवार होकर 82723 रुपये लेकर शराब मैनेजर के पास जमा करने के लिए आ रहा था तभी कैंटीन संचालक दीपू का आरोप है कि गदगांव के पास पहुंचते ही चार लोगों ने डंडा लगाकर बाइक को गिरा दिया और बाइक पर सवार दीपू से मारपीट एवं झगड़ा करके बदमाशों ने 82723 रुपये लूट लिए वहीं सूचना पर पहुंची उघेती थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

 

    (पंडित मोनू मिश्रा की रिपोर्ट)

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!