
दुखद खबर
– छतरपुर जिले के बिजावर के तालाब में डूबने से सगे 3 भाई बहनों की दर्दनाक मौत,एक दूसरे को बचाने के चक्कर में हुई मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा,बिजावर के उतावली ग्राम के पास ननौरा की घटना, जानकारी के अनुसार रामपाल यादव के थे 3 बच्चे, घुवाऊ तालाब में हुई घटना,बिजावर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद,मृतक हरि सिंह उम्र 12 वर्ष,विनीता उम्र 10 वर्ष,भान प्रताप उम्र 7 की मौत,बिजावर विधायक राजेश बबलू शुक्ला सहित पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी पहुंचे अस्पताल।
त्रिलोक न्यूज़ चैनल 🆕