ताज़ा ख़बरें

*राजा रघुवंशी हत्याकांड का ‘रतलाम कनेक्शन

*शिलांग पुलिस पहुंची रतलाम, सोनम का ‘बक्सा’ खोलेगा राज

*राजा रघुवंशी हत्याकांड का ‘रतलाम कनेक्शन’….*

 

*शिलांग पुलिस पहुंची रतलाम, सोनम का ‘बक्सा’ खोलेगा राज*

 

रतलाम। इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड का रतलाम कनेक्शन भी सामने आया है। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स सिलोम जेम्स ने हत्याकांड के बाद रतलाम में आभूषण बेचे थे। इस मामले में शिलांग पुलिस और इंदौर SIT (विशेष जांच दल) की संयुक्त टीम मुख्य आरोपी सिलोम जेम्स और दो युवतियों को लेकर रतलाम पहुंची। टीम ने शहर की मांगलमूर्ति कॉलोनी स्थित मनोज गुप्ता के निवास पर दबिश दी। गोपनीय तरिके से पुलिस ने गहन तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस को सुराग मिला था कि मुख्य आरोपी सिलोम जेम्स ने हत्याकांड के बाद रतलाम में कुछ आभूषण बेचे थे। इसके आधार पर रतलाम में जांच की गई। एसआईटी टीम को हत्याकांड से जुड़े गहनों और अन्य सबूतों की तलाश है।

 

सिलोम जेम्स का अंतरजातीय विवाह, ससुराल मंगलमूर्ति कॉलोनी पुलिस:- जानकारी निकलने आई हैं कि सिलोम जेम्स का अंतरजातीय विवाह हुआ है। इसका ससुराल मंगलमूर्ति कॉलोनी में है। इसलिए तलाशी अभियान के दौरान पुलिस टीम ने सिलोम जेम्स की पत्नी के रतलाम स्थित मायके यानी उसके ससुराल में भी जांच की। स्थानीय पुलिस भी इस पूरी कार्रवाई में शिलांग और इंदौर पुलिस की टीम की मदद कर रही है। उम्मीद है कि इस कार्रवाई से राजा रघुवंशी हत्याकांड में और भी अहम खुलासे होंगे।

 

सोनम का बक्सा छिपाने के लगे हैं आरोप:- सिलोम जेम्स पर सोनम का बक्सा छिपाने का आरोप है। जेम्स पर राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी और मृतक की पत्नी सोनम रघुवंशी का बैग छिपाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि सोनम ने यह बैग इंदौर के देवास नाका क्षेत्र के एक फ्लैट में छिपाया था। जानकारी के अनुसार, सिलोम जेम्स ने इंदौर के हीरा बाग कॉलोनी में एक बिल्डिंग किराए पर ली थी। जहां सोनम रुकी थी और उसने घटना के बाद अपने साथ लाए गए आभूषण और अन्य सामान वहीं रखा था। पुलिस ने इस बिल्डिंग के सुरक्षा गार्ड को भी गिरफ्तार किया है।

 

हत्याकांड का अब तक का सिलसिलेवार घटनाक्रम

 

राजा रघुवंशी का समृद्ध परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है। उसकी सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए थे

– 23 मई को राजा व सोनम के लापता होने की सामने आई खबरें राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित होने लगी।

-खोजबीन के बाद 2 जून को राजा रघुवंशी का क्षत-विक्षत शव एक झरने के पास एक गहरी खाई में मिला।

-प्रथम दृस्टिय मामले में खुलासा हुआ कि राजा रघुवंशी की 23 मई को साजिशन हत्या कर दी गई।

-इस हत्याकांड में पत्नी सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाह और कुशवाह के तीन दोस्तों- विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया गया।

-हत्याकांड में कई अन्य गिरफ्तारियां हुई हैं, जिनमें प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स और ब्लिडिंग का सुरक्षा गार्ड को भी गिरफ्तार किया।

सोनम ने 8 जून को देर रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। जबकि कुशवाह सहित चार अन्य आरोपियों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया था।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!