ताज़ा ख़बरें

पिपरड़ाडी में चोरी का प्रयास नाकामः दिन दहाड़े घर में घुसी महिला चोर, ग्रामीणों ने रास्ता

  • “रविवार सुबह 11 बजे डेरवा क्षेत्र के पिपरड़ाडी गांव में एक चोर गिरोह की करतूत सामने आई। कार में सवार छह महिला और एक पुरुष बैरियाखास के रास्ते से पिपरड़ाडी गांव पहुंचे। गिरोह की दो महिलाएं गांव की गलियों में घूमकर शेरसिंह यादव के घर में घुस गईं।”
    “घर में मौजूद महिला ने शोर मचा दिया। इस पर दोनों चोर महिलाएं कार की तरफ भागने लगीं। आसपास के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। अन्य पांच चोर खोहियापट्टी डेरवा मार्ग से भागने लगे। ग्रामीणों ने मैंभरा गांव के पास एम्बुलेंस से रास्ता रोककर कार को पकड़ लिया।”
    “भागते समय कार ने दो दुपहिया सवार युवकों को टक्कर मार दी। चोरों ने खुद को गाड़ी में बंद कर लिया। 112 और स्थानीय पुलिस के पहुंचने पर सभी चोरों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस डेरवा चौराहे पर सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।”

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!