
पांच शादी कर चुकी थी हत्यारी बहू नेहा
प्रेमी से कर रही थी बात, सास ने टोका तो मार डाला
प्रेम संबंध को लेकर था विवाद
त्रिलोक न्यूज
पढ़िए नेहा के पति का थाने में पूर्व में दिया गया आवेदन
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय पुलिस थाना विजय नगर, इंदौर
विषयः- मेरी पत्नी नेहा पटेल का अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध होकर, जान से मरने मारने की धमकी, झूठी शिकायत करने एवं जेल मिजवाने धमकी देकर अत्यधिक प्रताड़ित करने बाबत्।
महोदय
मैं संदीप चौधरी पिता कौशल चौधरी, निवासी 42 श्रीराम नगर, इंदौर मप्र का निवेदन है कि –
1 मैं उपरोक्त पते पर परिवार सहित निवास करता हूँ। मेरा विवाह अनावेदक नेहा पटेल के साथ नातरा प्रथा से दिनांक 07/06/2024 की भोपाल में हुआ था। विवाह पश्चात् मैं व मेरी पत्नी मेरे माता-पिता के साथ इन्दौर में निवास करते है।
2. मेरी पत्नी मेरे विवाह के एक माह पश्चात् से ही किसी अन्य व्यक्ति से फोन नम्बर 9860531870 बातचीत करती थी तो मेरे द्वारा पुछने पर उसके द्वारा बताया गया की मैं मेरे भाई से बात करती हु किन्तु वह उसके भाई से बात नही कर किसी अन्य व्यक्ति से बात करती थी तो उसको पुन दिसम्बर-2024 में मेरे द्वारा एव मेरी पत्नी के माता-पिता और बाड़ा के द्वारा भी समझाया बुझाया और कहा की तुम्हारी शादी हो गई है किसी दुसरे व्यक्त्ति से बात क्यो करती हो तो अपनी गलती को स्वीकारते हुए कहा की मैं अब उससे बात नहीं करूंगी उसके साथ में कोई भी सबंध नहीं रखुगी उसके बावजूद भी मेरी पत्नी उस व्यक्ति से अवैध सबध रखकर उससे फोन पर बात करती है तो उसको मेरे द्वारा समझाने पर वह समझने को तैयार न होकर वह कहती की मैं तो उससे बात करूंगी और ऐसे ही रहूंगी और यदि मेरे घर वालों को बताया तो मैं तुम्हारे खिलाफ मारपीट, दहेज, जान से मारने का केस लगाकर तुम्हे व तुम्हारे घर वालों को जेल में बंद करवा दुगी तथा आये दिन बात बात पर छत से कूदकर जान देने की धमकी देती है और कहती है कि मैं तुम्हारा व तुम्हारे घर वालों का नाम लिखकर जान दे दुगी इस प्रकार के धमकीयां दी जाती है। मेरी पत्नी की उक्त हरकतों के बारे में मेरे द्वारा कई बार मेरे ससुराल वालों को भी बताया है जिनके द्वारा भी मेरी पत्नी को समझाईस दी गई थी किन्तु वह अपनी आदतों को सुधारना नहीं चाहती है।
3. दिनांक 21/06/2025 को लगभग 11 बजे की घटना होकर में अपनी नौकरी पर गया था तभी मेरी बहन का फोन आया की मामी झत पर चढ़कर नीचे कुदने की धमकी दे रही थी तो मकान मालिक द्वारा उसे समझाया बुझाया और नीचे लेकर आये है उक्त घटना को अडोस पड़ोस के लोगों ने भी देखा है। उक्त घटना की जानकारी तुरंत मेरे द्वारा मेरे ससुराल वालो को फोन कर दी गई तो उनके द्वारा कहा गया की हमने तो उसको कई बार समझा बुझा दिया है यह मानने को तैयार नहीं है वह भर भी जावे तो हमें कोई मतलब नहीं है। इस प्रकार मेरी पत्नी मुझे व मेरे परिवार बालों को अत्यधिक धमकीया देकर परेशान कर रही है कोई भी अनहोनी घटना घटीत कर सकती है।
4. मैं अपना परिवार बिगाड़ना नहीं चाहता हूँ इसलिये में अपनी पत्नी के अत्याचारों को सहन करते हुए हमेशा अच्छी समझाईस देकर समझाने का प्रयास करता हूं उसकी हर बात को मानते हुए उसकी हर आवश्यकताओं की पूर्ती करता हु मेरे माता-पिता भी उसे बेटी की तरह रखते है तथा उसके माता-पिता व चाचा के द्वारा भी कई बार समझाया बुझाया किन्तु यह मानने को तैयार नहीं होकर हमेशा जान से मरने मारने की धमकी देती है जिससे मैं व मेरा परिवार मेरी पत्नी की हरकती से अत्यन्त भयमीत हु।
दिनाक 21/06/2025
प्रार्थी
संदीप चौधरी मो नं. 8319171676