
*एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा*
जावर पुलिस ने अभियान के दौरान आरोपी महिला से 24हजार नगदी सहित 650 ग्राम गांजा किया जप्त
खण्डवा//पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा व उप पुलिस अधीक्षक खंडवा के मार्गदर्शन में थाना जावर पुलिस द्वारा गाँजा व नगदी को जप्त कर कार्यवाही की गई।
मुखबिर सूचना पर आरोपिया रेखाबाई पति कोमल सिंह जाति राजपूत उम्र 50 साल निवासी ग्राम भकराडा के घर से मादक पदार्थ 650 ग्राम गांजा कीमती 6500/-रु एवं नगदी 24000/-रु को जप्त किया गया एवं आरोपिया रेखाबाई के विरुद्ध अपराध क्रं 164/25 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।












