ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

डिंडौरी से अमरकंटक (कबीर चबूतरा) तक बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत गाड़ासरई कस्बे में हो रहे सीसी रोड निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की

गाड़ासरई मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया

राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में अतिक्रमण पर प्रशासन की सख्ती

डिंडौरी : 18 जून, 2025

डिंडौरी से अमरकंटक (कबीर चबूतरा) तक बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत गाड़ासरई कस्बे में हो रहे सीसी रोड निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई क। राज्य सड़क प्राधिकरण जबलपुर द्वारा निर्मित इस राजमार्ग के निर्माण के दौरान गाड़ासरई में मुख्य मार्ग के दोनों ओर व्यापारियों द्वारा टीनशेड लगाकर किए गए अतिक्रमण के कारण न केवल आवागमन बाधित हो रहा था, बल्कि जल निकासी की व्यवस्था भी प्रभावित हो रही थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आज राजस्व विभाग, राज्य सड़क प्राधिकरण जबलपुर तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान मुख्य मार्ग के दोनों ओर किए गए अवैध टीनशेड एवं अन्य अतिक्रमण को हटाया गया।

सभी व्यापारियों को निर्देश दिए गए कि वे मुख्य मार्ग से 30-30 फुट की दूरी तक अपना सामान हटा लें ताकि निर्धारित मापदंडों के अनुसार दोनों ओर नाली निर्माण किया जा सके। यह नालियां वर्षा जल की समुचित निकासी में सहायक होंगी, जिससे सड़क पर जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी और आवागमन सुचारू हो सकेगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!