कटनीमध्यप्रदेश

अभिनेता आशुतोष राणा ने पंडित देव प्रभाकर शास्त्री “दद्दा जी” की समाधि में दर्शन किए*

लोकेशन कटनी

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

कटनी / आज “दद्दा जी” के कृपा पात्र शिष्य बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता, लेखक आशुतोष राणा जी दद्दा धाम पहुँचे। जहाँ उन्होंने पूज्य गुरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी, पूज्य गुरुमाता जिज्जी की समाधि स्थल पर दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। श्री राणा जी के साथ वरिष्ठ गुरुभाई श्री सुनील दुबे श्री विनोद गोटिया, श्री सतीश राय,श्री भवानी मिश्रा जी ने भी गुरुदेव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया इसके पूर्व आदरणीय गुरुभाइयों के कटनी पहुंचने पर शिष्य मंडल ने सभी का आत्मीय स्वागत किया इस अवसर पर कटनी शिष्य मंडल से डॉ सुनील त्रिपाठी पंडित नीरज त्रिपाठी श्री पूरन त्रिपाठी अशोक गेडा अभिलाष दीक्षित दीपक दुबे मोहन केसरवानी, दीपक जैन राजभान सिंह, भरत श्रीवास्तव नितिन पाठक, बालमुकुंद त्रिपाठी,गोविंद पटेल अमित पांडे अभय ठाकुर आशीष तिवारी, संतोष गुप्ता राहुल गर्ग युवराज सिंह के पी सिंह, आशीष गुप्ता लड्डू सहित गुरुभाई उपस्थित थे।

*निर्मणाधीन मंदिर का लिया जायजा*

अभिनेता आशुतोष राणा ने दद्दा जी के निर्मणाधीन मंदिर का जायजा लिया, साथ ही निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की।

*वृद्धजनों से मुलाकात की*

अभिनेता आशुतोष राणा वृद्ध आश्रम के वृद्धजनों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान कुछ बुजुर्गों से चर्चा की।

*दद्दा जी के शिष्य*

उल्लेखनीय है कि 131 बार सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और महारुद्राभिषेक यज्ञ कराकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले पंडित देव प्रभाकर शास्त्री गृहस्थ संत थे। वे मध्प्रदेश के साथ साथ पूरे भारतवर्ष में “दद्दा जी” के नाम से प्रसिद्ध थे। भक्तों के बीच मशहूर पंडित देव प्रभाकर शास्त्री “दद्दा जी” के विदेश एवं देश के राज्यों में लाखों शिष्य हैं। जिनमें बॉलीवुड अभिनेता से लेकर देश के बड़े नेता तक है। 5 साल पहले उनका देवलोक गमन हो जाने के बाद भी वह अपने अनुयायियों के हृदय में विराजमान है। ऐसे ही शिष्यों के द्वारा अपने गुरु का आशीर्वाद लेने के लिए कई जिलों में मंदिर बनवाकर श्री विग्रह विराजमान करवाकर नित्य उनकी पूजा अर्चना की जाती है। कटनी में दद्दा जी की प्रेरणा से दद्दा जी शिष्य मंडल भारतवर्ष द्वारा निर्मित सर्व सुविधायुक्त श्रीकृष्ण वृद्ध आश्रम, एवं समाधि स्थल का निर्माण किया गया है। जहाँ आज प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा पहुँचे और दद्दा जी के समाधि स्थल को नमन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!