Uncategorizedअन्य खबरेटेक्नोलॉजीताज़ा ख़बरेंधारमध्यप्रदेशलाइफस्टाइल

प्रधानमंत्री जनमन अंतर्गत धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जागरूकता और लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन प्रारंभ

सुरेन्द्र दुबे  ब्यूरो चीफ 9630286236  *धार, 15 जून 2025/ भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय एवं मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत 15 जून से 30 जून 2025 तक जिले के चिन्हित जनजतीय ग्रामों में कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी के मार्गदर्शन में जिले के 802 ग्रामों में ” धरती आबा जागरुकता और लाभ संतृप्ति शिविरों ” का आयोजन किया किया जा रहा हैं।

जिले में आयोजित किये जाने वाले शिविरों के माध्यम से संचालित योजनाओं में अधिकारों का जमीनी स्तर पर लाभ प्रदान किया जावेगा। जिसमें आधार कार्ड, राश्न कार्ड, ई-केवायसी, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, अधिवास प्रमाणपत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान, जनधन खाता, बीमा कवरेज, सामाजिक सुरक्षा, (वृधावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन) रोजगार और आजीविका योजनाएं, महिला एवं बालकल्याण टीकाकरण आदि योजनाओं का लाभ पात्र जनजातीय व्यक्तियों एवं परिवारों तक पहुंचाया जावेगा। इस संबंध में स्थानीय स्तर पर हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु सहभागिता किये जाने हेतु अपील की गई हैं। उक्त जानकारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री नरोत्तमसिंह बरकडे द्वारा दी गई ।

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!