
पीलीभीत के बरखेड़ा कला विधानसभा क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। भाजपा कार्यकर्ता राम दुलारे वर्मा के छोटे भाई ओमप्रकाश लापता हो गए हैं। ओमप्रकाश गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और एम्स दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की मदद से उनका इलाज संभव हो पाया था।शनिवार को ओमप्रकाश बिना किसी को बताए घर से मोटरसाइकिल से निकल गए। शाम को पता चला कि वे डगा गुरदास वेलफेयर केशन की बड़ी नहर पुलिया पर देखे गए। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष माधोटांडा और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
प्रशासन ने नहर का पानी बंद करवा दिया
नहर पुलिया से ओमप्रकाश की मोटरसाइकिल, मोबाइल और अन्य सामान बरामद हुआ। बीमारी के कारण अवसाद में चल रहे ओमप्रकाश की तलाश नहर में की जा रही है। तेज धार के कारण खोज कार्य में कठिनाई आ रही थी। प्रशासन ने नहर का पानी बंद करवा दिया है।
मोटरबोट की मदद से भी तलाश अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को भी स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है। परिजन और स्थानीय लोग भी खोज कार्य में मदद कर रहे हैं। माधोटांडा थाना अध्यक्ष अशोक पाल में बताया कि युवक की तलाश की जा रही है।