अन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

पांच माह से गांव में पड़ा ट्रांसफार्मर अभी तक पोल पर नहीं लगा ट्रांसफार्मर पोल नहीं लगने से आधा दर्जन गांव की बिजली गुल

ᴛʀɪʟᴏᴋ ɴᴇᴡꜱ ʙᴜᴅᴀᴜɴ ʀᴇᴩᴏʀᴛᴇʀ ᴍᴏɴᴜ ᴍɪꜱʜʀᴀ

बाहरे वहा विद्युत विभाग के कर्मचारी तुम्हारे कारनामे अजीबो गरीब ट्रांसफार्मर पोल पर लगाने बजाय गांव में डाल कर भाग गए

 

बदायूँ। उसहैत फील्डर के ग्राम पंचायत खेड़ा जलालपुर पुख्ता के मजरा म्योरा उर्फ (न्यौरा) में पिछले 5 महीनों से ट्रांसफार्मर खराब है। इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की शिकायत करने के बाद ट्रांसफार्मर तो गांव में पहुंचा दिया गया। लेकिन एक हैरान करने वाली बात यह कि ट्रांसफार्मर पोल पर लगाने की वजह गांव में ही जमीन पर रख कर चले आए और लाइनमैन द्वारा ट्रांसफार्मर में से तेल भी निकाल लिया गया। लाइनमैन द्वारा तेल निकलने से ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले ट्रांसफार्मर जल्दी आया भी नहीं था और कई बार शिकायत करने के बाद अगर आ भी गया तो लग भग तीन महीने से ट्रांसफार्मर जमीन पर पड़ा है। अभी तक पोल पर रखा नहीं गया है। ऐसी कड़ाके की ठंड में व कोहरे में ट्रांसफार्मर न लगने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। और इस अंधेरी रात में ग्रामीणों को चोरी की दहशत भी बनी रहती हैं। लेकिन ग्रामीणों द्वारा बार बार बिजली घर पर शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही हैं। और जब ग्रामीण विद्युत विभाग के अधिकारियों को कॉल करते हैं तो उनकी कॉल नहीं उठाई जाती हैं लगता हैं बिजली विभाग के अधिकारों को शिकायत करने का कोई असर नहीं पड़ता है। अब देखना यह है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा ट्रांसफार्मर पोल पर रखवाया जाता हैं या नहीं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!