अन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

श्री महेश चन्द्र गुप्ता, माननीय नगर विधायक/पूर्व नगर विकास राज्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार द्वारा विकास खण्ड सालारपुर में ग्राम कुण्डरा चकौण्द में अन्त्येष्टि स्थल/शवदाह गृह कार्य का शिलान्यस

आज दिनांक 19.12.2025 को श्री महेश चन्द्र गुप्ता, माननीय नगर विधायक/पूर्व नगर विकास राज्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार द्वारा विकास खण्ड सालारपुर में ग्राम कुण्डरा चकौण्द में अन्त्येष्टि स्थल/शवदाह गृह कार्य का शिलान्यस अचिन्तपुर मजरा ब्यौर में खड़ण्जा निर्माण कार्य एवं ग्राम सालारपुर में सी0सी0 मार्ग को लोकार्पण कर 55 लाख रू0 की धनराशि के कार्य जनता को समर्पित किया।

श्री गुप्ता जी ने अपने सम्बोधन में कहा उन्होनें अपनी विधानसभा को मां के समान दर्जा दिया है। विधानसभा में रहने वाले प्रत्येक ग्राम अथवा प्रत्येक व्यक्ति की समस्या उनकी व्यक्तिगत समस्या है। अन्त्येष्टि स्थल का शिलान्यास करते हुए उन्होनें कहा कि यह पल उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और भावनात्मक है। यह केवल एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि हमारे समाज की संवेदनशीलता, संस्कार और मानवीय गरिमा का प्रतीक है। किसी भी व्यक्ति के जीवन की अंतिम यात्रा सम्मान और सुव्यवस्था के साथ सम्पन्न हो, यह समाज और शासन की नैतिक जिम्मेदारी है। वर्षों से यहाँ अन्त्येष्टि के समय जो कठिनाइयाँ आती थीं, उन्हें देखते हुए यह आवश्यक था कि एक सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं स्थायी अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण किया जाए। मुझे प्रसन्नता है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत आज इस महत्वपूर्ण कार्य का शिलान्यास किया जा रहा है। इस स्थल पर भविष्य में ग्राम पंचायत में होने वाले निधन के परिवारीजनों को आवश्यक सुविधाएँ समुचित स्थान, स्वच्छता एवं मूलभूत संरचनाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी, जिससे किसी भी परिवार को कठिन समय में असुविधा न हो। खड़ण्जा व सी0सी0 मार्ग के लोकार्पण के समय श्री गुप्ता जी ने कहा कि यह बनाये गये मार्ग न केवल आवागमन को सुगम बनाएगा, बल्कि किसानों, छात्रों, बुजुर्गों और आम नागरिकों को आने-जाने में होने वाली परेशानियों से भी राहत दिलाएगा। बरसात के दिनों में जो कठिनाइयाँ होती थीं, अब इस खंडजा निर्माण से उनका स्थायी समाधान होगा। उन्होनें यह भी कहा कि आज डबल इंजन की सरकार से प्रदेश में चहुमंखी विकास हो रहा है और हमारा देश भविष्य मे ंहम 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर श्री अनेकपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख पति सालारपुर, श्री रामचरन पाल, मण्डल अध्यक्ष, बिनावर, श्री धीरेन्द्र सिंह, जिला प्रतिनिधि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!