
बदायूँ जनपद के जनपद शाखा पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति के जिला अध्यक्ष कमल सिंह के नेतृत्व मे दर्जनभर पत्रकारों ने जिलाधिकारी बदायूं अवनीश कुमार राय के कार्यलय पर पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा के द्वारा पत्रकारों के हित मे 14 सूत्रीय संकल्प पत्र को पत्रकार सुरक्षा समिति के बदायूं टीम ने शासन से उक्त सुविधाएं एवम मांगो को पुरा करने को एक ज्ञापन सौपा तथा एक संस्था का प्रतीक चिन्ह भेट किया इस ज्ञापन को लेकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने उक्त मांगो को शासन को भेजकर पुरा कराने का आश्वासन दिया इस अवसर पर कमल सिंह, शिवा नायक, रंजीत कुमार, शमसुद्दीन शम्स, डॉ एन पी एस सैलानी, कमल राज सिंह आदि पत्रकारगण मौजूद रहे













