
जशपुर – ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 15 जून से 21 जून तक योग महाकुम्भ-योग को उत्सव के रूप में मनाने एवं अधिक से अधिक जनसामान्य को योग के प्रेरित करने हेतु योग सप्ताह मनाया जा रहा है। आज पहले दिन जशपुर के वशिष्ठ कम्युनिटी हाल में योग सफ्ताह की शुरूआत हुई।
इस दौरान हाल में योग प्रशिक्षक श्री लल्लू राम निषाद, अशोक यादव के मार्गदर्शन में नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, मुख़्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर जी एस जात्रा, उपसंचालक समाज कल्याण श्री टी. पी. भावे, नगर के जनप्रतिनिधियों सहित लगभग 150 से प्रतिभागियों ने ने विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया।
योग प्रशिक्षक द्वारा शशकासन, शलभासन, उत्तानपादासन, उष्ट्रासन, वृक्षासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, वक्रासन, भुजंगासन, पद्मासन, पवनमुक्तासन सहित विभिन्न योगासन एवं प्राणायामों का अभ्यास कराया गया और योग से होने वाले लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास से शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य में संतुलन बना रहता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ जी एस जात्रा ने कहा कि योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। हमारे जीवन को खुशहाल और स्वस्थ बनाए रखने के लिए नियमित योग करना चाहिए। 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस के दिन मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जशपुर में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम में भाग लेने के साथ स्वस्थ जीवन के लिए योग को दिनचर्या में शामिल करने की अपील भी की।
कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कहा कि योग स्वस्थ जीवनशैली के लिए महत्वपूर्ण है। आप सभी नियमित योग करने के साथ ही लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। 15 से 21 जून तक जिले में योग सफ्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान जिले के ग्राम पंचायतों एवं जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरो में योग संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। उन्होंने लोगों से इस आयोजन में भाग लेने की अपील भी की। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारी, नागरिकगण ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर योगाभ्यास किया।