
*मुख्यमंत्री के करकमलों से रामघाट पर सेवाएं देने वाले संतोष सोलंकी सम्मानित,,,,*
*जल गंगा संवर्धन व शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के अंतर्गत किया गया गौरवपूर्ण सम्मान,,,,,*
🎯 *त्रिलोक न्यूज चैनल,,,,,*
🎯 *उज्जैन,,,,*
मां क्षिप्रा तैराक दल के सचिव संतोष सोलंकी का रामघाट पर आयोजित जल गंगा संवर्धन व शिप्रा तीर्थ परिक्रमा में मुख्यमंत्री मोहन यादव के करकमलों से मां शिप्रा तैराक दल व योगा कनक श्रृंगा एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन सचिव संतोष सोलंकी को सम्मानित किया गया। यह सम्मान मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्हें रामघाट क्षेत्र में डूबते लोगों को बचाने, स्वच्छता अभियान एवं कोविड महामारी के दौरान दी गई विशिष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान संतोष सोलंकी को सम्मान पत्र,नगद एवं दुपट्टा भेंट कर उनका सम्मान किया गया। कई वर्षों से श्री सोलंकी और उनकी टीम रामघाट पर सतत रूप से सेवा कार्य कर रहे हैं, जिससे अनेकों श्रद्धालुओं की जानें बचाई जा चुकी हैं। इस अवसर पर गोपाल राठौर (सत्यजीत फाउंडेशन के सचिव), विजय चौहान (दौलतगंज मंडल अध्यक्ष), नीतू साहू (कनक श्रृंगा सदस्य), शेलेन्द्र द्रोणावत, सपना माली(कनक श्रृंगा उपाध्यक्ष) द्वारा योगा कनक श्रृंगा एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन शा. शालिग्राम तोमर उमावि दौलतगंज द्वारा श्री सोलंकी सोलंकी जी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। तथा संस्था अध्यक्ष द्वारा बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की और उज्जैन की सेवा भावना को प्रेरणादायक बताया।