ताज़ा ख़बरें

*सद्भावना मंच के आमने-सामने कार्यक्रम में आए मौसम विशेषज्ञ सौरभ गुप्ता।*

खास खबर

*सद्भावना मंच के आमने-सामने कार्यक्रम में आए मौसम विशेषज्ञ सौरभ गुप्ता।*
खंडवा, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सद्भावना मंच द्वारा आयोजित संगोष्ठी में वैज्ञानिक तथा मौसम विशेषज्ञ सौरभ गुप्ता ने पर्यावरण एवं जैव विविधता तथा भूकंप रोधी उपायों से अवगत कराते हुए संबोधित किया। सदस्यों के कई महत्वपूर्ण सवालों के उन्होंने जवाब देकर संतुष्ट किया। गौरव गुप्ता ने बताया वर्तमान में प्रकृति का संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उसको हमने नजर अंदाज किया तो आगे चलकर उसके बड़े गंभीर परिणाम निकलेंगे तथा जनजीवन काफी मुश्किलों भरा हो जाएगा। दूषित पर्यावरण के कारण ही कई बीमारियां पैदा हो रही है तथा फैल रही है। पर्यावरण को शुद्ध रखने में हम सबकी सहभागिता होनी चाहिए। सरकार की जिम्मेदारी के साथ प्रत्येक व्यक्ति का भी यह दायित्व है। प्रत्येक सदस्य ने दो पेड़ लगाने का संकल्प लिया ।संगोष्ठी में मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर डॉ आसाराम पटेल,डॉ जगदीश

चौरे,सुरेंद्रगीते,ओमपिल्ले,शाक्यजी,अर्जुन बुंदेला ने भी विचार व्यक्त किए। साथ ही इस अवसर पर डॉ वीरेन्द्र लाड़, डॉ एमकुरैशी, देवेन्द्र जैन,नारायण फरकले, सुभाष मीणा आदि मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!