
विधायक के आथित्य में ग्राम काकोड़ा में बावड़ी उत्सव का हुआ आयोजन,
पौधारोपण के साथ जल संचय, संरक्षण पर भी हुआ मंथन,
खंडवा पंधाना।। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम काकोडा में पंधाना विधायक श्रीमती छाया गोविंद मोरे द्वारा बावड़ी पूजन कर पौधारोपण किया गया। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर गांव में जहां पौधारोपण किया गया वहीं अधिकारियों द्वारा जल संरक्षण एवं जल संचय को लेकर भी ग्राम वासियों को अवगत कराया गया ग्राम में बालिकाओं ने शोभायात्रा निकालकर बावड़ी उत्सव मनाया, कार्यक्रम में ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए विधायक छाया मोरे ने कहा कि जन अभियान परिषद समाज के साथ मिलकर बहुत अच्छा कार्य कर रही है। प्रत्येक ग्रामवासी घर के पास सोख पीट बनाकर पानी का संरक्षण करे । किसान जैविक खेती को बढ़ावा देकर पर्यावरण को संरक्षित करे । कार्यक्रम में श्रीमती सुमित्रा विजय काले जनपद पंचायत अध्यक्ष पंधाना, सुरेश टेमने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जगदीश पटेल जिला समन्वयक म. प्र. जन अभियान परिषद, श्रीमती रानू बाई सरपंच राजगढ़, फकीरचंद जी कुशवाह सामाजिक कार्यकर्ता, जयपाल गौड़, अजय गुजरे विकासखंड समन्वयक, मेंटर्स, नवांकुर संस्था प्रभारी, समाज कार्य स्टूडेंस उपस्थित रहे।