ताज़ा ख़बरें

रतलाम पुलिस करेगी अब बुजुर्गों की देखभाल, हेल्पलाइन नंबर भी किया शुरू

 रतलाम पुलिस करेगी अब बुजुर्गों की देखभाल, हेल्पलाइन नंबर भी किया शुर

देश में लाखों करोड़ों ऐसे बुजुर्ग है जो अकेले रहते हैं। उम्र के इस पड़ाव में जब उन्हें सबसे अधिक आवश्यकता अपने बच्चों के सहारे की होती है तब पूरी दुनिया उनके साथ छोड़ देती है। ऐसे बुजुर्गों को के लिए रतलाम पुलिस ने अब काबिले तारीफ पहल शुरू की है। रतलाम पुलिस ने जिले में अकेले रह रहे बुजुर्गों का ध्यान रखने हेतु नई पहल की शुरुआत की है। रतलाम पुलिस अब बुजुर्गों की सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य से जुड़ी सेवा भी उपलब्ध कराएगी। इस पहल के तहत खासकर जो बुजुर्ग अकेले रहते हैं उनका ध्यान पुलिस द्वारा रखा जाएगा।

कल मंगलवार से रतलाम पुलिस चलाएगी विशेष अभियान

रतलाम पुलिस द्वारा जिले में कल मंगलवार से बुजुर्गों की सुरक्षा और सहायता हेतू विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत रतलाम पुलिस घर-घर जाकर 60 वर्ष वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन करेगी। रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा इस नेक कार्य की शुरुआत की गई है। पुलिस अधीक्षक की पहल पर मंगलवार से ये अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान का प्रभारी एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व में टीआई गायत्री सोनी व राजशेखर वर्मा को बनाया गया है।आभीयान के तहत युवाओं को वालंटियर के रूप में जोड़ा जाएगा बजुर्गों की सुरक्षा और सहायता हेतु रतलाम पुलिस अधीक्षक द्वारा शुरू की गई नई पहल में

पुलिस की टीम के अलावा रिटायर्ड पुलिसकर्मियों व युवाओं को भी वॉलिंटियर के रूप में जोड़ा जाएगा। इसके अलावा इस अभियान में नगर व ग्राम सुरक्षा समितियों की मदद भी ली जाएगी। पुलिस द्वारा इस अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया गया है। रतलाम पुलिस ने जिले में बुजुर्गों की मदद के लिए बुजुर्ग हेल्प लाइन नंबर 07412-222223 जारी किया है। जिले के बुजुर्ग इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपने साथ होने वाली किसी भी प्रकार की समस्या से अवगत कराने के साथ पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की इस नई पहल के जिले में खूब तारीफ हो रही है।

रतलाम से जिला स्वद्दाता अरबाज़ हुसैन

7869982815

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!