
नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में स्वास्थ्य संबधित सेमिनार हुआ आयोजित
—
खण्डवा//नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खण्डवा में शनिवार को शालबी इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के संचालक डॉ. अजय कुमार जैन इंदौर द्वारा “माय जर्नी ऑफ लीवर ट्रांसप्लांट एंड हाउ टू एस्टाबलिश लीवर यूनिट” का आयोजन किया गया। उनके द्वारा स्वास्थ्य संबधित जागरूकता को लेकर व्याख्यान दिया गया जिसमें लीवर ट्रांसप्लांट के बारे मे जानकारी प्रदान की गई । इस दौरान सेमिनार मे प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. अनंत टी. पवार, मेडिकल सुपरिटंडेंट डॉ. रंजीत बडोले, डॉ. रिंकू यादव, सह-प्राध्यापक, जनरल सर्जरी विभाग, डॉ. उदित अग्रवाल, सह-प्राध्यापक, बायोकेमिस्ट्र विभाग, डॉ. राजीव विजय जोशी, सह-प्राध्यापक, एनाटॉमी विभाग, डॉ. बुद्वदेब घोष, सहायक प्राध्यापक, एनाटॉमी विभाग, श्री पीयुष कुमार मिश्रा, स्टेटिशियन, पीएसएम विभाग एवं एमबीबीएस पाठ्यक्रम के छात्र-छात्रा एंव अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।