ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कलेक्टर महोदया नेहा मारव्या के निर्देशन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश सिंह मरावी एवं शिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ अजय राज जिला डिंडोरी के मार्गदर्शन में तथा जिला नोडल अधिकारी (NTPC) डॉ धर्मवीर मार्को एवं जिला किशोर स्वास्थ्य समन्वयक ओम प्रकाश उरैती के नेतृत्व में विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई 2025 को दुनिया भर में लोगों को तंबाकू सेवन और इससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व स्वास्थ्य संगठन मनाया जाता है (WHO

*31 मई 2025 को जिला चिकित्सालय डिंडोरी में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया*

कलेक्टर महोदया नेहा मारव्या के निर्देशन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश सिंह मरावी एवं शिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ अजय राज जिला डिंडोरी के मार्गदर्शन में तथा जिला नोडल अधिकारी (NTPC) डॉ धर्मवीर मार्को एवं जिला किशोर स्वास्थ्य समन्वयक ओम प्रकाश उरैती के नेतृत्व में विश्व तंबाक

तंबाकू और निकोटीन उत्पादों पर उद्योग की रणनीति का खुलासा करना।

*यह जानना अत्यंत जरूरी*

1. भारत में 13 से 14 लाख लोगों की मृत्यु तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के कारण हो जाती है।

2. सभी प्रकार के कैंसर में एक तिहाई तंबाकू सेवन के कारण होते हैं।

3. 38% टी. बी. से होने वाली मौतें तंबाकू सेवन से सम्बंधित होती है।

4. तंबाकू सेवन कैंसर, हृदय रोग (सीवीडी), मधुमेह, पुरानी फेफड़ों की बीमारी, स्ट्रोक, बांझपन, अंधापन, तपेदिक (टीबी) आदि का एक प्रमुख जोखिम कारक है।

*मध्य प्रदेश में तंबाकू सेवन की स्थिति*

1. ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे (GATS 2016) के अनुसार मध्य प्रदेश में *34.2 प्रतिशत वयस्क*( 15 वर्ष से अधिक उम्र के) किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं जिसमें 50.2% पुरुष और 17.3% महिलाएं शामिल हैं।

2. ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे (GYTS 2019) के अनुसार मध्य प्रदेश में 13 से 15 वर्ष के आयु वर्ग के *3.9 प्रतिशत स्कूली छात्र* (4.4% लड़के और 3.5% लड़कियां) किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं।

*बच्चे एवं युवा तंबाकू उत्पादों के प्रति क्यूँ आकर्षित होते हैं*

*(अ) ग्लैमराइज्ड मार्केटिंग*

1. विभिन्न सेलिब्रिटीज द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से प्रचार एवं प्रसार।

2. तंबाकू उत्पादों की दुकानों में आकर्षित तरीके से प्रदर्शन जैसे एल. ई. डी. डिस्प्ले, स्टीकर, लुभावनी स्कीम आदि।

3. तम्बाकू उत्पादों का कहीं भी किसी भी उम्र के व्यक्ति को आसानी से उपलब्ध होना या बचा जाना।

4. ओ. टी. टी. एवं अन्य सोशल मीडिया पर अभिनेताओं/अभिनेत्रियों द्वारा तंबाकू उत्पादों का सेवन करते हुए प्रदर्शन।

5. तंबाकू उत्पादों का विभिन्न स्वादों/फ्लेवर्स का प्रचार के साथ उपलब्ध होना।

6. प्रतिबंधित ई सिगरेट जैसे उत्पादों को बीड़ी सिगरेट से काम हानिकारक बताकर एक स्वस्थ विकल्प के रूप में पेस करना।

*(ब) भ्रामक डिज़ाइन*

1. तंबाकू उत्पादों की भ्रामक एवं मनोरंजक डिज़ाइन, रंग और पैकेजिंग।

2. कुछ तंबाकू उत्पाद मिठाई, कैंडी और यहां तक कि कार्टून चरित्रों की नक़ल करते हैं – ऐसी चीजें बच्चों को स्वाभाविक रूप से आकर्षित करती हैं।

*(स) कूलेंट्स और एडिटिव्स*

1. तम्बाकू उत्पादों में मिलाए गए पदार्थ जैसे कूलेंट्स (मेथोल आदि) ओर एडिटिव्स उत्पादों के निरंतर उपयोग को बढ़ाने में सहायक होते हैं और तम्बाकू छोड़ने की संभावना को कम कर देते हैं।

*विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2025 के अभियान का लक्ष्य*

तंबाकू उत्पादों के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना, नीति परिवर्तन एवं तम्बाकू उत्पादों की मांग कम करना।

*क्या करने की जरूरत है*

1. बच्चों युवाओं एवं आम जनता को तंबाकू उत्पादों के अप्रत्यक्ष, भ्रामक प्रचार प्रसार एवं आकर्षण से अवगत करना।

2. तंबाकू उत्पादों के भ्रामक एवं अप्रत्यक्ष विज्ञापन प्रचार और प्रयोजन पर प्रतिबंध।

3. विभिन्न फ्लेवर स्वादों में उपलब्ध तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध।

4. तंबाकू उत्पादों की डिजाइन को विनियमित कर उन्हें कम आकर्षक बनाया जाए।

5. तंबाकू उत्पादों की Plain Packaging/सादी पैकेजिंग हो।

6. सार्वजनिक स्थान को तंबाकू मुक्त बनाना।

7. तंबाकू छोड़ने के लिए परित्याग केंद्रों की उपलब्धता एवं उनके सशक्तिकरण किया जाना।

8. तंबाकू उत्पादों पर अधिक से अधिक कर बढ़कर इस अत्यधिक महंगा बनाया जाए।

*बच्चों एवं युवाओं को तंबाकू आपदा से बचाने के लिए लिए इस विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ तंबाकू मुक्त भविष्य बनाने के अभियान में शामिल हूं।*

तंबाकू छोड़ने के लिए भारत सरकार की *हेल्पलाइन 1800112356 (टोल फ्री)*

*शपथ प्रारूप*

मैं नाम……….. विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई 2025 को शपथ लेता हूं कि तंबाकू उत्पादों के भ्रामक प्रचार प्रसार,आकर्षण के बारे में अवगत कराकर लोगों को जागरूक करूंगा।

मैं सत्य निष्ठा पूर्वक शपथ लेता हूं कि जीवन पर्यंत तंबाकू का सेवन नहीं करूंगा और दूसरे लोगों को भी तंबाकू सेवन की लत छुड़वाने में मदद करूंगा।

मैं यह भी शपथ लेता हूं कि अपने क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थल को तंबाकू मुक्त बनाने में अपना योगदान दूंगा।

उक्त कार्यक्रम में हॉस्पिटल प्रबंधक योगेंद्र उईके, राजेश मरावी, राजकुमार साहू, पूनम सिंह, नविता पटेल जिला समस्त चिकित्सा अधिकारी, और विभाग के अन्य कर्मचारियों/अधिकारियों एवं नर्सिंग स्टाफ किशोर /किशोरी अन्य जन मानस के द्वारा ओपीडी में शपथ ग्रहण की गईं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!