
मुख्यमंत्री नि-शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजनांतर्गत दृष्टिबाधित छात्रों को मिला लेपटॉप
—
खण्डवा//मुख्यमंत्री नि-शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजनांतर्गत मंगलवार को तीन दिव्यांग दृष्टिबाधित छात्रों को कलेक्टर श्री ऋष्व गुप्ता द्वारा लेपटॉप वितरण किया गया। संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्रीमति निकिता मंडलोई द्वारा बताया गया कि दृष्टिबाधित छात्रों में प्रकाश चौहान, विनोद गौतम एवं दिलीप मुजाल्दे को लेपटॉप वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नि-शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजनांतर्गत 10 वीं में प्रथम बार प्रवेश लेने पर एक बार एवं द्वितीय बार स्नातक/पोलीटेक्नीक में प्रवेश लेने पर प्रदाय किया जाता है, ताकि, नि-शक्त विधार्थियों को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराकर उनको आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का अमला उपस्थित था।