
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
अधेड महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियो के विरूद्ध हत्या सहित दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध
खालवा पुलिस ने दोनो आरोपियो को किया गिरफ्तार
खण्डवा – दिनांक 24.05.2025 को ग्राम इटवा थाना खालवा से मोबाईल फोन पर सूचना दी गई कि उसकी माँ के साथ गलत काम हुआ है और उसकी मृत्यु हो गई है। सूचना पर थाना प्रभारी खालवा निरीक्षक जगदीश सिंदिया एवं चौकी प्रभारी रोशनी उनि सुशा परते अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुँचे फरियादी एवं गाँव के अन्य लोगो से पूछताछ पर पता चला कि दिनांक 23.05.2025 को ग्राम इटवा में बालाराम कोरकू के यहा शादी का कार्यक्रम था जिसमें गाँव के सभी लोग सम्मिलित थे। कार्यक्रम के बाद माँ गाँव की एक महिला को उसके घर पर रात में छोडने के लिये गई थी। माँ रात में अपने घर वापस नहीं आई। दिनांक 24.05.2025 को सुबह 7.00 बजे हरि कोरकू की माँ ने उसके घर पर उसके लडको को सूचना दिया कि तुम्हारी माँ उसके घर में पीछे तरफ सोई हुई है तब लडको ने जाकर देखा और दोनो लडके माँ को अपने घर ले आये। माँ ने परिजनो को बताया कि उसे सुनील कोरकू एवं हरि कोरकू रात में हरि के घर ले गये और उसके साथ जबरन गलत काम किये है। कुछ घण्टे बाद माँ की मृत्यु हो गई। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी हरि पिता रामचन्द्र कोरकू उम्र 36 साल निवासी इटवा थाना खालवा एवं सुनील पिता लालसिह करकू उम्र 32 साल निवासी इटवा थाना खालवा के विरूद्ध धारा 103(1),66,70(1) भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मृतिका का मर्ग पंचायात नामा कार्यवाही पश्चात दिनांक 25.05.2025 को जिला अस्पताल खण्डवा में डाँक्टर की टीम से पीएम कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राजेश रघुवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री महेन्द्र तारनेकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरसूद श्री लोकेन्द्र ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खालवा निरीक्षक जगदीश सिंदिया के नेतृत्व दोनो आरोपीयो की गिरफ्तारी दिनांक 25.05.2025 को की गई है। जिन्हे न्यायालय पेश किया जावेगा।