ताज़ा ख़बरें

शमशाबाद फतेहाबाद मार्ग पर ग्राम गढ़ी गोसाई के नजदीक एक 37 वर्षीय युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला

फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद थाना क्षेत्र के शमशाबाद फतेहाबाद मार्ग पर ग्राम गढ़ी गोसाई के नजदीक एक 37 वर्षीय युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला । ग्रामीणों ने इसकी जानकारी फतेहाबाद पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे फतेहाबाद शमशाबाद मार्ग पर ग्राम गढ़ी गोसाई के नजदीक ग्रामीणों ने सड़क के किनारे गड्ढे में एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा ।तत्काल इसकी सूचना फतेहाबाद पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब में तलाशी के दौरान उन्हें एक आधार कार्ड मिला जिसके आधार पर उसकी पहचान राम सिया उम्र करीब 37 वर्ष निवासी ग्राम रिहावली के रूप में की गई।

घटना की जानकारी पुलिस द्वारा उसके परिजनों को दी गई। थोड़ी देर बाद उसके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों के मुताबिक गृह कलह के बाद युवक अपने घर से चला आया था। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!