कटनीमध्यप्रदेश

कलेक्‍टर श्री यादव के निर्देश पर सिविल डिफेंस के तहत वॉलंटियर्स को दिया जाएगा प्रशिक्षण

कलेक्‍टर श्री यादव के निर्देश पर सिविल डिफेंस के तहत वॉलंटियर्स को दिया जाएगा प्रशिक्षण

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

कटनी – राष्ट्रीय परिस्थितियों और वर्तमान परिदृश्य को देखते हुये जिले में आपदा प्रबंधन के तहत नागरिक सुरक्षा के सभी जरूरी प्रबंध किये जा रहे हैं। इसी क्रम में कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री यादव के निर्देश के पालन में जनपद पंचायत कटनी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, यातायात थाना एनकेजे, जनपद पंचायत बड़वारा एवं तहसील एवं थाना स्लीमनाबाद द्वारा प्रस्तावित लगभग 892 वॉलंटियर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

प्रशिक्षण कैलेण्डर जारी

 

जारी प्रशिक्षण कैलेंडर के अनुसार सोमवार 19 मई को जिला पंचायत सभाकक्ष में 215 वॉलंटियर्स को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक प्रशिक्षण दिया जायेगा।

 

इसी प्रकार मंगलवार 20 मई को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तिलक कॉलेज में 116 वॉलंटियर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

जबकि बुधवार 21 मई को तिलक कॉलेज में ही सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 174 वॉलंटियर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

इसी प्रकार गुरुवार 22 मई को जनपद पंचायत बड़वारा के सभाकक्ष में पहले बैच में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं दूसरे बैच में दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक 125-125 वॉलंटियर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

इसके अलावा शुक्रवार 23 मई को नवीन तहसील परिसर स्‍लीमनाबाद में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक 137 वॉलंटियर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!