
निहारिका बौरसिया ने बढाया स्कूल , परिवार का मान
खंडवा में 93.8% अंक लाकर टॉपर लिस्ट में जगह बनाई
खंडवा । जिस तरह महाभारत में गुरु द्वारा अर्जुन की धनुष बाण परिक्षा लिए जाने के उपरांत जैसे उसको केवल अपना लक्ष्य अर्थात चिड़ियां की आंख दिख रही थी ठीक वैसे ही खंडवा की होनहार बालिका निहरिका को केवल लक्ष्य में अपना परिक्षा परिणाम सबसे उत्तम आए इस पर मन लगाकर मेहनत करने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जिसका परिणाम आज स्कूल प्रबंधन और परिवार के सामने है। निहारिक के अच्छे रिजल्ट आने से पूरे परिवार में खुशी का माहोल है वही परिवार की 90 वर्षीय दादी सुंदर बाई ने और बहनों ने मिठाई खिलाकर माला पहनाकर स्वागत किया माता पिता सहित पूरा परिवार बेटी पर नाज कर रहा है की हमारी बेटी आगे बड़े खंडवा में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने वाली बेटी निहारिका बोरसिया रामनगर जसवाड़ी रोड़ स्थित संत फ्रांसिस हायर सेकेण्डरी स्कूल खंडवा की होनहार बालिका है।इस वर्ष निहारिका ने हाईस्कूल परीक्षा 2025 में 93.8% अंक लाकर टॉपर लिस्ट में अपना नाम लाकर अपने परिवार सहित स्कूल का मान बढ़ाया है हर विषय में विशेष योग्यता अंक लाकर स्कूल प्रबंधन और परिवार को गौरवान्वित किया है। निहारिका ने 500 अंक में से 469 प्राप्तांक हासिल किए हैं वही संत फ्रांसिस स्कूल की प्रतिक्षा पटेल , दर्शन कुशवाह ने भी टॉपर लिस्ट में जगह बनाई ज्ञात हो कि बालिका ने वर्ष 2023 में कक्षा आठवी में भी स्कूल में टॉप प्रथम स्थान प्राप्त किया था संत फ्रांसिस हायर सेकंडरी स्कूल की प्राचार्य शिक्षिकाएं टीचर निहारिका की तारीफ करते हैं कि यह बच्ची पढ़ाई में होशियार है। निहारिका ने अपने लक्ष्य को लेकर बताया कि वह केवल मेहनत करके बिना कोचिंग पढ़े सफलता लाने में विश्वास रखती है वही परिवार में वह अपनी सफलता के लिए अपनी माता को श्रेय देने की बात कही।