

मातेश्वरी अहिल्याबाई होलकर जी
संवाददाता (गजेन्द्र बघेल)
हरदासपुर के युवाओं ने किया 300वीं जयंती पर मातेश्वरी अहिल्याबाई होलकर का पूजन
फिरोजाबाद। त्रिलोक न्यूज़ ।
फिरोजाबाद में नारखी क्षेत्र के गांव हरदासपुर कोटला में बघेल समाज ने 31 मई दिन शनिवार को अहिल्याबाई होलकर की 300वें जन्मदिवस की पुण्यतिथि पर पूरे हर्षोल्लास से उत्सव मनाया और साथ ही किया पूजन । अहिल्याबाई होलकर के जन्मदिवस पर गांव वालों ने काटा केक उसके बाद पूरे गांव में बटवाई मिठाई । गांव वालों का मानना है कि हमेशा उत्सव और पर्व हर महान आत्मा का मनाया जाता है, अहिल्याबाई होलकर भी उन आत्माओं में से एक है जिनका उत्सव हम मना रहे हैं उन्होंने जो देश के लिए किया। वो सब कुछ इस समय हमारे सनातन हिन्दू धर्म की संस्कृति और देश की धरोहर है । वे कोई पुरूषार्थ के रूप में नहीं थी बल्कि साक्षात देवी का रूप थी। क्योंकि जन्म तो मनुष्य लेते हैं अहिल्याबाई जैसी देवी तो सदीयौं , युगों में अवतार लेतीं हैं। गांव के बालकों, युवाओं,व बुजुर्गों ने ढोल नगाड़े के शोभायात्रा में ढोल नगाड़े के साथ निकाली रैली, जगह जगह बटवाए शरबत।भरी रैली में दिखा बालकों युवाओं और बुजुर्गो में जोश। मातेश्वरी लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जन्मदिवस जयंती के उत्सव पर उपस्थित रहे व्यक्ति और साथ ही जयंती के उपलक्ष में किया सहयोग श्री हुकमसिंह बघेल, पोखपाल बघेल, त्रिलोक न्यूज़ (रिपोर्टर)गजेंद्र बघेल, राजवीर सिंह बघेल, रामवीर सिंह बघेल (मिस्त्री), यतेन्द्र बघेल, जितेंद्र बघेल, राकेश बघेल(बूथ उपाध्यक्ष), योगेन्द बघेल (पहलवान), सुन्दर सिंह बघेल(युवा मोर्चा नेता भाजपा), नेत्रपाल बघेल, नीरज बघेल, यदुवीर बघेल, गनेश बघेल, पुष्पेद्र बघेल, रघुवीर बघेल, विजेंद्र बघेल, होरीलाल बघेल देवेश बघेल, मुकुल बघेल आदि रहे और साथ ही (त्रिलोक न्यूज़ के फिरोजाबाद जिला अध्यक्ष) गोविन्द बघेल मौजूद रहे।