
सिंगरौली जिले के चितरंगी विकासखंड अंतर्गत संकुल झगरौहा की हाई स्कूल गिर में शैक्षणिक लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है जानकारी के अनुसार जब पत्रकार द्वारा दिनांक 29 अप्रैल 2025 को सुबह 10:44 बजे विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया तो विद्यालय पूरी तरह से बंद पाया गया बंद विद्यालय का वीडियो भी बनाया जीपीएस कैमरा से बनाया गया है जबकि नियमानुसार विद्यालय का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक का है न तो विद्यालय परिसर में कोई शिक्षक उपस्थित थे और न ही कोई छात्र नजर आए यह स्थिति न केवल शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाती है बल्कि यह भी दर्शाती है कि विद्यालय प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों को लेकर कितना गंभीर है स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्यालय कभी-कभी महज एक घंटे के लिए खुलता है और फिर बंद कर दिया जाता है ऐसी स्थिति में शिक्षा की गुणवत्ता कैसे सुधरेगी यह एक बड़ा सवाल है नए सत्र की शुरुआत में इस तरह की लापरवाही न केवल चिंताजनक है बल्कि यह बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ के समान है प्रश्न उठता है कि जब शिक्षक विद्यालय नहीं आ रहे बच्चों को पढ़ा नहीं रहे तो उन्हें वेतन किस बात का दिया जा रहा है यही कारण है कि आज भी अनेक अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में भेजने से कतराते हैं अब देखना यह होगा कि संबंधित अधिकारियों द्वारा इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई की जाती है या यह भी बाकी मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा