
12वीं कक्षा की राज्य प्रावीण्य सूची में जिले के सिद्धार्थ परमार व नवीन राठौर ने पाया 9वाँ स्थान, 10वीं में मनीषा आंजना का रहा 10वां स्थान
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा बोर्ड परीक्षा परिणाम-2025 घोषित
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा परिणाम-2025 घोषित किया गया। राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में कक्षा-10वीं में एक बालिका तथा कक्षा-12वीं में दो बालक ने स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण जिले के छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की है।
राज्य प्रावीण्य सूची में कक्षा 10वीं में सिद्धार्थ कान्वेंट स्कूल बड़ौद की छात्रा मनीषा आंजना पिता श्री मांगीलाल आंजना ने 491 अंक प्राप्त कर 10वाँ स्थान एवं कक्षा-12वीं में विवेकानंद राष्ट्रीय विद्यालय उमावि सोयतकलां के छात्र सिद्धार्थ परमार पिता मेहरबानसिंह एवं नवीन राठौर पिता राधेश्याम राठौर ने 475-475 अंक लाकर 9वाँ स्थान प्राप्त किया।
जिले की प्रावीण्य सूची में कक्षा-12वीं में एसवीएम हायर सेकेण्डरी स्कूल नलखेड़ा की छात्रा शिवानी भिलाला पिता भगवानसिंह, इन्वेंचर किड्स एकेडमी सुसनेर के दिव्यांश पांडे पिता योगेश पांडे, श्री महावीर जैन विद्या मंदिर बड़ौद के छात्रा आदिती जैन पिता कमलेश जैन तथा कमला सागर हाई स्कूल नलखेड़ा छात्र रोहित परमार पिता सजन परमार ने अलग-अलग संकाय में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कानड़ के छात्र पंकज पिता तेजूलाल, नीलकंठेश्वर कान्वेंट स्कूल के आगर के छात्र महीप राजावत तथा श्री महावीर जैन विद्या मंदिर बड़ौद के छात्र भनूप्रताप सिंह ने द्वितीय स्थान एवं इन्वेंचर किड्स स्कूल एकेडमी सुसनेर के छात