
अब जागे महापौर जी…
*दुकानदारों को दी नसीहत*
*अपनी हद में रहकर करें व्यापार*
*महापौर द्वारा अतिक्रमण रिमूवल गैंग के अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए आवागमन सुगम बनाए जाने के दिए निर्देश*
🎯 सूरज मेहता न्यूज चैनल
उज्जैन:
शहर में प्रतिदिन श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए आवागमन को सुगम बनाए जाने हेतु प्रमुख मार्गाे एवं चौराहों के अवैध अतिक्रमणों को सख्ती से हटाए जाने की आवश्यकता है जिसको लेकर शुक्रवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन एवं अतिक्रमण रिमूवल गैंग प्रभारी के साथ समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।
महापौर द्वारा समीक्षा के दौरान रिमूवल गैंग के प्रभारी अधिकारी से जानकारी प्राप्त गई की शहर के झोन कार्यालयो में गैंग के कर्मचारी कहां पर कार्यरत है कितने कर्मचारी गैंग में लगे हुए हैं, आपने कहा कि गैंग के कर्मचारी निगम द्वारा निर्धारित की गई ड्रेस पहनकर, निगम का आईडी कार्ड डालकर ही कार्य किया जाए, शहर में अवैध अतिक्रमण, अव्यवस्थित रूप से लगे हाथ ठेले, गुमटियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।