
आईटीआई खण्डवा में 1 मई को होगा जिलास्तरीय “युवा संगम” का आयोजन
खण्डवा 29 अप्रैल, 2025 – मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय आईटीआई, सिंहाडा रोड़, खण्डवा में गुरूवार, 1 मई को “जिलास्तरीय युवा संगम” आयोजित किया जा रहा है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, खण्डवा के नोडल प्राचार्य ने बताया कि प्रतिष्ठित कंपनियाँ विभिन्न पदों हेतु योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी, जिन्हें योग्यतानुसार वेतन प्रदान किया जायेगा। मेले में 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिग्री, डिप्लोमा उत्तीर्ण ऐसे उम्मीदवार सम्मिलित हो सकते हैं, जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष हो। उन्होंने कहा कि जो उम्मीदवार मेले में सम्मिलित होना चाहते हैं वह अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो आदि के साथ प्रातः 11ः00 बजे मेले में उपस्थित होवे।