मध्यप्रदेश

एमपी में पुलिस भी सुरक्षित नहीं, थाने में घुसकर पुलिसकर्मी को मारी गोली, मचा हड़कंप ⤵️

एमपी में पुलिस भी सुरक्षित नहीं, थाने में घुसकर पुलिसकर्मी को मारी गोली, मचा हड़कंप ⤵️

 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अभी एक पुलिसकर्मी का नाम देखकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने के मामले में अभी सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए भी नहीं जा सके थे कि, अब राज्य के एक और जिले में पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटनाक्रम से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब राज्य में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो फिर आमजन की सुरक्षा के हालात क्या होंगे? आपको जानकर हैरानी होगी कि, इस बार पुलिस पर जानलेवा हमला कहीं और नहीं, बल्कि पुलिस स्टेशन में हुआ है।

आपको बता दें कि एमपी के सतना शहर में स्थित जैतवारा थाने में देर रात करीब 12.30 बजे एक युवक ने थाने में ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को गोली मार दी। ये हमला पुलिसकर्मी पर उस समय हुआ, जब वो भोजन कर रहा था। गोली मारकर युवक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद थाने में हड़कंप मच गया। क्योंकि, इससे पहले कभी किसी अपराधी की ये हिमम्त नहीं थी कि, थाने में घुसकर किसी गुंडे-बदमाश ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया हो। आनन फानन में प्रधान आरक्षक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है

 

त्रिलोक न्यूज़ चैनल 🆕

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!