ताज़ा ख़बरेंराजस्थान

IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का धमाका, 35 गेंदों में शतक, कई रिकॉर्ड ध्वस्त

राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात के 210 रनों के विशाल लक्ष्य को महज 16वें ओवर में 8 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया।

IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का धमाका, 35 गेंदों में शतक, कई रिकॉर्ड ध्वस्त

जयपुर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया। महज 35 गेंदों में तूफानी शतक ठोकते हुए उन्होंने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात के 210 रनों के विशाल लक्ष्य को महज 16वें ओवर में 8 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया।

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी पारी के दौरान 11 छक्के और 7 चौके जड़े। इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ वैभव आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए मात्र 30 गेंदों में शतक बनाया था।

तीसरे स्थान पर भारत के यूसुफ पठान हैं, जिन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए 37 गेंदों में शतक जड़ा था। वहीं, डेविड मिलर ने 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 38 गेंदों में शतक लगाया था।

वैभव सूर्यवंशी का यह प्रदर्शन न सिर्फ उनकी प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि आईपीएल के जरिए भारतीय क्रिकेट को मिले नए ‘वैभव’ की भी कहानी कहता है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!