सुरेंद्र दुबे त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो चीफ धार
धार  जिले के पीथमपुर में आज  विगत  दिनों  जम्मू कश्मीर  के पहला गांव में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में संस्था युवा के द्वारा  छत्रछाया कॉलोनी से कैंडल मार्च जुलूस निकाला गया   और प्रदर्शन करियो का  कहना है कि माननीय प्रधानमंत्री जी हमें न्याय दो खून के बदले खून  इंसाफ चाहिए  और अगर इंसाफ नहीं हुआ तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा   और इसका जिम्मेदार 

प्रशासन होगा जिसका समापन जयनगर चौराहे पर किया गया है जिसमें उपस्थित लोगो निम्नानुसार है
 
 
 













