उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मुज़फ्फरनगर में किसान से दिनदहाड़े 2 लाख की रूपये लूट, बैंक से रुपये निकालकर जा रहे थे

मुज़फ्फरनगर में किसान से दिनदहाड़े 2 लाख की रूपये लूट, बैंक से रुपये निकालकर जा रहे थे

मुज़फ्फरनगर। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना इलाके में लूट की दो अलग-अलग घटनाओं ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। एक किसान से बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख रुपये लूट लिए, तो दूसरी घटना में तीन नकाबपोश बदमाश एक व्यापारी के घर में घुसकर महिला को बंधक बनाकर सवा लाख रुपये लूट ले गए।शहर कोतवाली के रोहाना में बाइक सवार बदमाशों ने बैंक से रुपए निकाल कर लौट रहे किसान को हथियारों से आतंकित कर दिनदहाडे 2 लाख रूपये की नकदी लूट ली और फरार हो गये। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ सिटी तथा पुलिस ने लूट का शिकार हुए किसान से मामले की जानकारी ली और बदमाशों की तलाश में काम्बिंग अभियान चलाया, किन्तु बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका।आज दोपहर के समय शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मलीरा निवासी किसान महेश त्यागी घर की जरूरत के लिए रोहाना स्थित बैंक में अपने खाते से रुपए निकालने के लिए पहुंचे थे। बैंक से रुपए निकालने के बाद जब महेश त्यागी पैसे लेकर अपने घर लौट रहे थे तो इसी दौरान रास्ते में मिले बाइक सवार बदमाशों ने उनके आगे अपनी बाइक अडाकर उनका रास्ता रोक लिया। एक बदमाश बाइक से उतरा और उसने हथियारों से आतंकित कर किसान से दो लाख रूपये की नगदी से भरा थैला लूट लिया और पहले से स्टार्ट अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया।दिनदहाड़े अंजाम दी गई लूट की घटना को लेकर जब किसान ने शोर शराबा किया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। किसान के मुंह से लूट की बात सुनते ही कुछ उत्साही बाइक सवार लोगों ने लूट करके भागे बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। उधर किसान के साथ लूट की जानकारी मिलने पर पुलिस में भी हडकम्प मच गया।मलीरा निवासी किसान महेश त्यागी ने बताया कि वह रोहाना स्थित बैंक से गन्ने के भुगतान के तौर पर दो लाख रुपये निकालकर बाइक की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश आए, जिनमें से एक ने उनके हाथ से थैला छीन लिया और खामपुर रोड की ओर फरार हो गए। महेश त्यागी ने पुलिस से नगदी और जरूरी कागजात की बरामदगी की मांग की है।घटना के बाद सीओ सिटी एवं शहर कोतवाल तथा रोहाना चौकी प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंचे और लूट का शिकार हुए किसान से बदमाशों के हुलिए आदि की जानकारी ली। हालांकि पुलिस ने अनेक स्थानों की नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में काम्बिंग अभियान भी चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस बदमाशों की तलाश और पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने दावा किया है कि लूट करके फरार हुए बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!