प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना 2.0 अंतर्गत जामन्यापनी में आयोजित वाटरशेड महोत्सव के तहत कृषक सुविधा केंद्र का लोकार्पण माननीय केदारसिंग डाबर ,विधायक विधानसभा भगवानपुरा की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जनपद पंचायत भगवानपुरा , जो खरगोन जिले का एक प्रमुख आदिवासी विकासखंड होकर यहां प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY 2.0)के अंतर्गत आयोजित वाटरशेड महोत्सव 2025 इसी दिशा में एक शानदार पहल रही।
कार्यक्रम में विधायक ,
जनपद अध्यक्ष, , भाजपा जिला अध्यक्ष सुश्री नंदा ब्राह्मने कई सरपंच, एवं जनप्रतिनिधी,
किसान, पंचायत प्रतिनिधि, महिला स्व-सहायता समूह, युवा, छात्र-छात्राएं, और स्थानीय जन मौजूद रहे।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष के द्वारा संबोधित किया गया की अगर हमने अभी भी जल संरक्षण के बारे में गंभीरता से नहीं सोचा, तो आने वाली पीढ़ियों को भारी संकट का सामना करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना गांव-गांव में हर खेत को पानी पहुँचाने का सपना साकार कर रही है। उन्होनें महोत्सव के माध्यम से सभी किसानों, पंचायतों और युवाओं से आग्रह किया कि वे जल संरक्षण को जीवन का हिस्सा बनाएं।”
भाजपा जिला अध्यक्ष सुश्री नंदा ब्राह्मने ने बताया कि योजना के अंतर्गत क्षेत्र में कई जल संरचनाओं का निर्माण हो चुका है, जिनसे अधिक भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलने लगी है। आने वाले समय में जनसहभागिता से इस कार्य को और भी विस्तारित किया जाना नितांत आवश्यक है।
जिला परियोजना अधिकारी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 का उद्देश्य “हर खेत को पानी” देना है, ताकि किसानों को वर्ष भर सिंचाई की सुविधा मिल सके और खेती की उत्पादकता में वृद्धि हो। योजना के अंतर्गत वाटरशेड डेवलपमेंट एक महत्वपूर्ण घटक है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण, भूजल स्तर को बढ़ाने और भूमि सुधार जैसे कार्यों पर केन्द्रित है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वाटरशेड कार्यक्रम का उद्देश्य केवल पानी सहेजना नहीं, बल्कि मिट्टी का संरक्षण, भूजल स्तर बढ़ाना, वनीकरण, पशुपालन और आजीविका सुधार से भी जुड़ा है। उन्होंने कहा “हमारा प्रयास है कि ग्राम पंचायतें स्वयं इस दिशा में योजना बनाएं, ग्राम स्तर पर समिति बनाएँ और ग्रामवासियों की भागीदारी से जल प्रबंधन को सफल बनाएं। जलग्रहण क्षेत्र में हरियाली, तालाब गहरीकरण, नाला पुनर्निर्माण, चेक डैम निर्माण जैसे कार्यों से गाँव को जल के मामले में आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।”
कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों ने परियोजना में बनी जल संरचनाओं का भूमि पूजन एवं कृषक सुविधा केंद्र का लोकार्पण किया जिसका उपयोग भविष्य में व्यवसायिक गतिविधियों हेतु किया जावेगा,
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत स्वामी विवेकानंद नवाकुर संस्था उमरिया के द्वारा गांव में लोगों को संदेश दिया
2 hours ago
पुलिस अधीक्षक सहित जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों ने किया देर रात थाना व चौकियों का औचक निरीक्षण
2 hours ago
*गुणवत्ता के साथ शाला भवन का शेष निर्माण कार्य करें शीघ्र पूर्ण : मेयर श्रीमती सूरी* *महापौर श्रीमती सूरी ने शासकीय निषाद स्कूल में निर्माणाधीन शाला भवन का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश* कटनी। नगर के शासकीय स्कूलों के अध्ययनरत छात्रों को स्कूलों के माध्यम से पठन पाठन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निगम प्रशाशन द्वारा शिक्षा उपकर की राशि से स्कूलों के उन्नयन सहित विकास कार्य कराए जाकर छात्रों को गुणवत्तायुक्त सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में वेंकट वार्ड स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,निषाद स्कूल में शिक्षा उपकर की राशि से नगर निगम द्वारा 90 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन शाला भवन में कराए जा रहे विकास कार्यों का शनिवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमति बीना बैनर्जी , जय नारायण निषाद, सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी सहित निगम के उपयंत्री सुनील सिंह, शैलेन्द्र प्यासी स्कूल प्राचार्य श्री द्विवेदी जी सहित शाला के अन्य स्टाफ की मौजूदगी रही। महापौर श्रीमती सूरी ने निर्माणाधीन जी प्लस वन स्ट्रक्चर के सभी आठ कक्षों, छात्रों हेतु पृथक पृथक टॉयलेट सहित वहां छात्रों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण कर शेष कार्य को गुणवत्ता के साथ तय समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान महापौर श्रीमती सूरी ने छात्रों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए खिड़कियों में मच्छर जालियों की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निषाद स्कूल में अध्ययनरत छात्र नवीन सिंह द्वारा 89 प्रतिशत अंक से पास होने पर सरकार द्वारा एक्टिवा गाड़ी प्रदान किए जाने पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं उपस्थित मेयर इन काउंसिल सदस्यों द्वारा शुभकामना देते हुए नवीन के उज्जवल भविष्य की कामना की।
2 hours ago
गुणवत्ता के साथ शाला भवन का शेष निर्माण कार्य करें शीघ्र पूर्ण : मेयर श्रीमती सूरी
2 hours ago
वर्ष का प्रथम ग्राम सभा का आयोजन किया
2 hours ago
Sabalagrh
2 hours ago
कटनी पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले मे अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करने एवं कानून व्यवस्था की नींव बनाए रखने तथा अपराध को जड़ से खत्म करने के क्रम में सरप्राइज कांबिंग गस्त अभियान चलाया गया *
2 hours ago
जिले में कॉम्बिंग गस्त के दौरान 48 वारंट तामील एवं 187 जिलाबदर, निगरानी व गुंडा बदमाश की हुई चेकिंग
2 hours ago
सांसद विधायक नीलकंठेश्वर वार्ड पहुंचे और क्षेत्र वासियों से मुलाकात की, पानी की समस्या के निदान का दिया आश्वासन,
2 hours ago
बहराइच में मादक पदार्थों की तस्करी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे सघन चेकिंग