

त्रिलोक न्यूज।मंडला।19 अप्रैल। मंडला एसडीएम ने महाराजपुर में औचक निरीक्षण कर झोलाछाप डॉक्टर पर की कार्रवाई।
मंडला एसडीएम सोनल सिडाम ने महाराजपुर में अवैध रूप से चिकित्सा कार्य कर रहे एक झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार औचक निरीक्षण एसडीएम ने महाराजपुर में संचालित क्लीनिक में मनोज परते नामक व्यक्ति द्वारा बिना किसी वैध चिकित्सा डिग्री के मरीजों का इलाज करते हुए पाया गया। मनोज परते के पास किसी भी प्रकार की वैध चिकित्सा शिक्षा या डिग्री नहीं है, और वह गैरकानूनी रूप से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा था। एसडीएम सोनल सिडाम ने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्यवाही की गई। इस दौरान राजस्व निरीक्षक राकेश कटारिया, डॉ वैभव पटेल, बी एम ओ डॉ. देवेंद्र शर्मा, मेडिकल ऑफिसर, महाराजपुर पटवारी योगेश तिवारी,नीरज वरकड़े सहित संबंधित उपस्थित थे।
✍️त्रिलोक न्यूज मंडला संवाददाता यासमीन खान