
महर्षि संत कबीर जूनियर हाईस्कूल में विधाई समारोह सम्पन्न, छात्रों को मिली संविधान की प्रति और प्रेरणा
हमीरपुर जनपद के मौदहा नगर में
शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुका महर्षि संत कबीर जूनियर हाईस्कूल एवं मदरसा कबीर ए फौकानिया जूनियर हाईस्कूल, साजन तालाब, मौदहा में शुक्रवार को एक भव्य विधाई समारोह का आयोजन किया गया। कक्षा 8 के विद्यार्थियों को सम्मानपूर्वक स्कूल से विदा करते हुए उन्हें न केवल अंक पत्र व टीसी प्रदान की गई, बल्कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर और संविधान की प्रति भी भेंट की गई।
संविधान ही हमारी पहचान — ओम प्रकाश सोनकर वारसी
कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह रही कि संस्था के संचालक ओम प्रकाश सोनकर वारसी ने बच्चों को बाबा साहब अंबेडकर के जीवन, संघर्ष और योगदान पर प्रकाश डालते हुए संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “संविधान ही हमारी असली पहचान है। यदि बच्चे इसके मूल्यों को समझें और अपनाएं, तभी सशक्त भारत का निर्माण संभव है।”
इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे, जिनमें रामकिशोर यादव, प्रवीण दीक्षित, रजनीकांत अहिरवार, अरबाज खान, श्रीमती लक्ष्मी, श्रीमती अंजू लता, वंदना निषाद, निशा वर्मा, कोमल सिंह परिहार, शालू वर्मा, दुर्गेश कुमार अहिरवार, राहुल निषाद, अंजू निषाद और कोमल वर्मा शामिल रहे। सभी ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
संविधान और संस्कारों का संगम बना यह समारोह
कार्यक्रम न केवल एक शैक्षिक आयोजन था, बल्कि यह बच्चों को भारतीय संविधान, सामाजिक समानता और लोकतांत्रिक मूल्यों की गहराई से समझ देने का एक सार्थक प्रयास भी रहा।