ताज़ा ख़बरें

वर्ष का प्रथम ग्राम सभा का आयोजन किया

आज दिनांक 19/04/2025 को ग्राम पंचायत बड़ेराजपुर में नवीन नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमति हेमबाई मरकाम,पंच एवं समस्त ग्राम पंचायत बड़े राजपुर के ग्राम सभा सदस्यों द्वारा वर्ष का प्रथम ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें की ग्राम पंचायत बड़े राजपुर में रिक्त ग्राम सभा अध्यक्ष श्री भंगी राम मरकाम को सर्व समिति से ग्राम सभा सदस्यों द्वारा निर्वाचित किया गया जो कि ग्राम सभा अध्यक्ष का कार्यकाल एक वर्ष का रहेगा।

वहीं ग्राम पंचायत बड़ेराजपुर प्रथम ग्राम सभा सम्मिलन में ग्राम सभा के अधिकार क्षेत्र में आने वाले समस्त विभागों की कार्ययोजना , शासन प्रशासन से जुड़ी समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए समस्या का समाधान हेतु उचित कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।

शासन प्रशासन की प्रमुख योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना आवास प्लस सर्वे को जोर देते हुए हर हाल में ग्राम पंचायत बड़े राजपुर के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम में पूर्ण करने संबंधित परिचर्चा ग्राम सभा के माध्यम से किया गया।

ग्राम सभा अध्यक्ष श्री भंगी राम मरकाम की ओर से  जो पेंशन योजना हेतु पात्र हितग्राहियों को ग्राम पंचायत बड़े राजपुर में अपना आवेदन जमा कराया जाय ऐसा निर्णय लिया गया है।

ग्राम सभा ग्राम पंचायत बड़े राजपुर द्वारा बाजार टैक्स को ठेका में दिए जाने का निर्णय लिया गया है साथ साथ जो भी कर अलग अलग सोर्स से कर आयेगा उसे ग्राम सभा खाता में जमा करने हेतु ग्राम सभा द्वारा लिया गया है।

ग्राम सभा के समक्ष पूर्व सरपंच श्री रामसाय मरकाम द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पिछला कार्ययोजना की जानकारी मांगे जाने पर बहुत से कार्य योजना को अधूरा और प्रगति में बताया गया है इसका जानकारी सीधे मुख्य कार्यपालिक अधिकारी जनपद पंचायत बड़े राजपुर से लिया जाएगा क्या कार्य पूर्ण नहीं होते हुए भी संपूर्ण राशि का आवंटन किया गया है या बाकी है फिलहाल कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हैं।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!