ताज़ा ख़बरें

*चेट्रीचंड महोत्सव के विजयताओं को पुरस्कारों से किया गया सम्मानित, पुरस्कार पाकर प्रसन्न हुए नन्हें मुन्ने*

खास खबर

*चेट्रीचंड महोत्सव के विजयताओं को पुरस्कारों से किया गया सम्मानित, पुरस्कार पाकर प्रसन्न हुए नन्हें मुन्ने*

खंडवा।। सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल एवं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के तत्वावधान में इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल जी के अवतरण दिवस चेट्रीचंड महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ परिवारिक मिलन मेला में फैंसी ड्रेस, भजन गायन, डांस प्रतियोगिता आदि के विजयताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए मंडल प्रवक्ता निर्मल मंगवानी एवं सचिव श्री हरीश आसवानी ने बताया कि गुरुवार को रात्रि 8 बजे से सिंधी कालोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में एक सम्मान समारोह मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान की अध्यक्षता एवं पूज्य सिंधी पंचायत कार्यकारी अध्यक्ष नानकराम चंदवानी के विशेष आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे प्रतिभागियों को एवं हैरतअंगेज करतब करने वाले हनुमानगढ़ व्यायाम शाला के नन्हे मुन्ने बच्चों को गिफ्ट एवं चाकलेट पैकेट भेट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष मोहन दीवान, हरीश आसवानी, मनोहरलाल सभनानी, जयरामदास खैमानी, व्दारकादास मोहनानी, प्रवक्ता निर्मल मंगवानी, मुकेश चंचला, पवन वासवानी, टीकमदास चावला, किशोर लालवानी, पवन (मोनू) डेम्बरा, शेखर चंदवानी, गिरीश वासवानी, रोहित आर्तवानी, मनीष मालानी, आशीष राजानी, जेठानंद हरचंदानी, अश्विन बसंतानी, गिरीश नेभनानी, राहुल गेलानी, राजू तीर्थानी आदि सहित बडी़ संख्या में माता बहनें, बच्चें, समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महेश चंदवानी एवं आभार रवि गिदवानी ने माना।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!