
मंडला:- त्रिलोक न्यूज – ग्राम पंचायत मलबाथर के ग्रामीणों का हंगामा, सरपंच-सचिव को हटाने की मांग, जनसुनवाई में उठी सरकारी भूमि सीमांकन की आवाज
जिले की ग्राम पंचायत मलबाथर में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने भारी आक्रोश जताते हुए पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक को हटाने की मांग की। ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन पर भ्रष्टाचार, काम में लापरवाही और मनमानी का आरोप लगाया। इस दौरान मौके पर भारी हंगामा हुआ और नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने अपनी आवाज बुलंद की।जनसुनवाई में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में चल रहे विकास कार्यों में भारी अनियमितताएं हो रही हैं। जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने यह भी मांग रखी कि ग्राम पंचायत क्षेत्र की शासकीय भूमि का पुन: सीमांकन कराया जाए। उनका आरोप है कि कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है, जिसे लेकर कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द ही सीमांकन कर कार्यवाही नहीं की गई तो वे जिलास्तर पर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।ग्रामीणों ने जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक को तत्काल पद से हटाया जाए और पंचायत में हुई अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए। साथ ही, पंचायत के सभी विकास कार्यों की सोशल ऑडिट कराकर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए।मौके पर मौजूद जनपद और तहसील SDM तथा स्तरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीमांकन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कराई जाएगी और पंचायत में हो रहे कार्यों की जांच हेतु टीम गठित कर उचित कार्यवाही की जाएगी।ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और पंचायत कार्यालय का घेराव करेंगे।इस जनसुनवाई में उमड़े जनसमूह और उठी जनभावनाएं यह दर्शाती हैं कि ग्रामीण अब अपने अधिकारों को लेकर सजग हो चुके हैं और पंचायत स्तर पर पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं।
✍️त्रिलोक न्यूज मंडला