
मुजफ्फरनगर। थाना छपार क्षेत्र के गांव बसेड़ा निवासी एक परिवार दबंगों की दबंगई से त्रस्त होकर न्याय की गुहार लगाने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा। पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंग अवैध हथियारों के बल पर गांव में आतंक फैला रहे हैं और किसान संगठन का नाम लेकर अपना वर्चस्व कायम करने की कोशिश कर रहे हैं।मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पीड़ित इनाम अली पुत्र जमील अहमद ने बताया कि 6 अप्रैल को उसके भाई इस्लाम पर जानलेवा हमला किया गया। गांव के ही दबंग इरशाद, दिलशाद, शहजाद पुत्रगण मंज़ूर और नौशाद पुत्र शहजाद ने मिलकर इस्लाम को गले में फंदा डालकर जबरन अपने घर में खींच लिया और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। पीड़ित के अनुसार, शोरगुल सुनकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह इस्लाम को दबंगों के चंगुल से छुड़ाया।इनाम अली ने आरोप लगाया कि हमलावरों को पुलिस प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है और दबंग पुलिस थाने में अपनी पकड़ का हवाला देते हुए खुलेआम धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि दबंगों ने पीड़ित परिवार को गांव में घुसने पर जान से मारने की धमकी दी है, जिस कारण पूरा परिवार गांव छोड़ने को मजबूर हो गया है।पीड़ित ने यह भी बताया कि उनके घर पर पालतू मवेशी हैं, जो दो दिनों से भूखे-प्यासे हैं, लेकिन डर के कारण वे उन्हें चारा-पानी देने भी नहीं जा पा रहे। पीड़ित परिवार ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तथा झूठे मुकदमों से बचाव की मांग की है।