
प्रिंस जिंदल बेस्ट आउट स्टैंडिंग पार्टिसिपेंट व बेस्ट आउटस्टैंडिंग ग्रुप सहभागी पुरूस्कार से सम्मानित,
जेसीआई खण्डवा द्वारा गुना में 3 दिवसीय कार्यशाला में सहभागिता,
खण्डवा।। जेसीआई जोन 6 के शानदार स्पीच क्राफ्ट को लेकर जेसीआई गुना पायनियर के द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। स्समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि
कार्यशाला में खंडवा से अध्यक्ष सुजाता मोरे ,सचिव प्रिंस जिंदल ने भाग लिया ।
स्पीच क्राफ्ट में प्रशिक्षण पायलट डॉ संदीप जुनेजा, साथ ही को-पायलट डॉ स्वाति शारदा व पूनम मंत्री ने दिया ।खंडवा जेसीआई को दो पुरस्कार बेस्ट आउटस्टैंडिंग पार्टिसिपेट व आई एम आउटस्टैंडिंग ग्रुप का पुरस्कार मंडल अध्यक्ष जेसी अभिषेक गुप्ता, स्पीचक्राफ़्ट चेयरमैन व मंडल उपाध्यक्ष जेसी अभिषेक त्रिपाठी व मंडल सचिव जेसी अभिषेक यादव ने दिया। पूर्व अध्यक्ष जेसी अनिल बाहेती ने बताया कि स्पीच क्राफ्ट के माध्यम से हम कैसा बोले, हम कैसा रहे, हम कैसा कार्य करें। सिखाया जाता है ।जो हमें जेसीआई के साथ-साथ हर जगह काम आता है। सम्मानित होने पर पूर्व अध्यक्ष नागेश वालंजकर, ज्योति वालंजकर ,मनन सोनी,सुनील जैन, नारायण बाहेती, अनिरुद्ध राजावत व सदस्यों ने बधाइयां दी।