उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मुजफ्फरनगर में रामलीला निर्देशक अमित भारद्वाज ने की आत्महत्या, क्षेत्र में शोक की लहर

मुजफ्फरनगर में रामलीला निर्देशक अमित भारद्वाज ने की आत्महत्या, क्षेत्र में शोक की लहर

  1. मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला समिति के वरिष्ठ निर्देशक और रामलीला में रावण की भूमिका निभाने वाले अमित भारद्वाज ने सोमवार को अज्ञात कारणों के चलते खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है, जबकि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।घटना की सूचना मिलते ही थाना नई मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।श्री आदर्श रामलीला समिति से जुड़े समाजसेवी मनीष चौधरी, अनिल एरन, विकल्प जैन, प्रमोद गुप्ता, भोला मनोज पाटिल सहित अनेक गणमान्य लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।स्थानीय नागरिकों के अनुसार अमित भारद्वाज एक समर्पित कलाकार और संस्कृतिकर्मी थे, जिन्होंने वर्षों तक रामलीला में रावण की भूमिका निभाकर अपनी अलग पहचान बनाई थी। उनके असामयिक निधन से न केवल रामलीला समिति, बल्कि पूरे सांस्कृतिक समुदाय में शोक का माहौल है।पुलिस का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और आत्महत्या के कारणों का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!