ताज़ा ख़बरें

विधायक छाया मोरे के प्रयास से छैगांवमाखन को मिलेगी आईटीआई की सौगात,

खास खबर

विधायक छाया मोरे के प्रयास से छैगांवमाखन को मिलेगी आईटीआई की सौगात,

आईटीआई खुल जाने से कई गांवो के युवाओं को तकनीकी शिक्षा का लाभ मिलेगा,

खंडवा ।। पंधाना विधायक छाया मोरै के सक्रिय प्रयासों के चलते पंधाना विधानसभा क्षेत्र में लगातार प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्यों की सौगात प्राप्त हो रही है, पंधाना विधानसभा क्षेत्र की विधायक छाया मोरे के निरंतर प्रयासों से विकासखंड छैगांवमाखन में नवीन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की स्थापना की स्वीकृति मिल गई है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में युवाओं को कौशल तकनीकी शिक्षा का लाभ प्राप्त हो इस विधायक छाया मोरे द्वारा मुख्यमंत्री एवं उद्योग मंत्री को पत्र लिखे गए थे जिसमें सफलता प्राप्त हुई है। क्षेत्र के शिक्षित युवाओं के कौशल उन्नयन एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। ज्ञात हो कि विधायक छाया मोरे ने 30 सितंबर 2024 को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर छैगांवमाखन में आईटीआई की मांग की थी। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए शासन ने 8 अप्रैल 2025 को संयुक्त संचालक, कौशल विकास के माध्यम से पत्र क्रमांक कौवि/संस/स्थाप./ई/2025/603 जारी कर आईटीआई विहीन विकासखंड में नवीन आईटीआई खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। पत्र में भवन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जैसे ही भवन की उपलब्धता सुनिश्चित होती है, आईटीआई में अध्यापन कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस संस्थान की स्थापना से छैगांवमाखन सहित आसपास के करीब 35 से 40 गांवों के युवाओं को तकनीकी शिक्षा का लाभ मिलेगा। इससे न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि स्वरोजगार की दिशा में भी उन्हें नई राह मिलेगी। विधायक छाया मोरे ने इस निर्णय को क्षेत्र के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि आईटीआई के माध्यम से स्थानीय युवाओं को तकनीकी दक्षता प्राप्त होगी, जिससे उनका भविष्य सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकेगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!