
कुशीनगर जनपद के सुकरौली नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप के सामने शुक्रवार को एक गैस टैंकर और कंटेनर में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के दुकानदार मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से कंटेनर में फंसे ड्राइवर और खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं। हादसे के बाद गैस टैंकर का चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सुकरौली चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। गनीमत रही कि पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में कोई बड़ा विस्फोट नहीं हुआ, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।