ताज़ा ख़बरें

कलेक्टर कार्यालय की राजस्व स्थापना शाखा अंतर्गत तीन उम्मीदवारों को दी गयी अनुकम्पा नियुक्ति

खास खबर

कलेक्टर कार्यालय की राजस्व स्थापना शाखा अंतर्गत तीन उम्मीदवारों को दी गयी अनुकम्पा नियुक्ति

खण्डवा//संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंशु जावला ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय, खण्डवा की राजस्व स्थापना अन्तर्गत रिक्त सहायक वर्ग-3 के पद पर तीन उम्मीदवारों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गयी है। जिसके अंतर्गत श्री राहुल सिंह जगताप पिता स्व. श्री दन्दु जगताप निवासी रामनगर को कलेक्टर कार्यालय खण्डवा, श्रीमति मीना नागनपुरे पति स्व०श्री राधेश्याम नागनपुरे निवासी ग्राम भामगढ़ को तहसील कार्यालय छैगांवमाखन तथा श्रीमति सीमा रावत पति स्व. श्री वीरेन्द्र सिंह रावत निवासी भण्डारिया रोड़ नाकोड़ा नगर खण्डवा, को तहसील कार्यालय खण्डवा में नियुक्ति प्रदान की गयी है।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!