उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

गाज़ियाबाद में पत्नी की प्रताड़ना से परेशान युवक ने की आत्महत्या, वॉट्सएप पर छोड़ा सुसाइड नोट

गाज़ियाबाद में पत्नी की प्रताड़ना से परेशान युवक ने की आत्महत्या, वॉट्सएप पर छोड़ा सुसाइड नोट

गाज़ियाबाद (मोदीनगर)। पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर मोदीनगर के कृष्णापुरी निवासी मोहित त्यागी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने वॉट्सएप पर अपने परिचितों को संदेश भेजकर पत्नी की प्रताड़ना की पूरी कहानी साझा की और अपनी मौत के लिए पत्नी और उसके परिवार को जिम्मेदार ठहराया।मोहित त्यागी एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। उनकी शादी वर्ष 2020 में संभल जिले की निवासी प्रियंका से हुई थी। अगले वर्ष दोनों को एक बेटा हुआ। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दांपत्य जीवन में दरारें आने लगीं। परिजनों के अनुसार, प्रियंका आए दिन मोहित से गाली-गलौज और अभद्रता करती थी, और विरोध करने पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती थी।करीब छह महीने पहले प्रियंका घर से जेवरात लेकर अपने मायके चली गई, जिसको लेकर मोहित के परिजनों ने मोदीनगर थाने में शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच दो दिन पहले संभल पुलिस की ओर से मोहित के परिजनों को फोन आया और थाने बुलाया गया। बताया गया कि प्रियंका ने अपने मायके से दहेज उत्पीड़न की शिकायत दी थी।इससे मानसिक रूप से टूट चुके मोहित ने वॉट्सएप पर अपने रिश्तेदारों को आत्महत्या का कारण बताया। मैसेज में उसने लिखा कि जब तक मैं मरूंगा नहीं, तब तक अपनी बेगुनाही का सबूत नहीं दे सकता। मैं अपने परिवार की इज्जत के लिए ये कदम उठा रहा हूं।”इसके बाद मोहित ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्हें गंभीर हालत में मोदीनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

 

मोहित ने अपने बेटे को दादा-दादी की देखरेख में सौंपने की इच्छा जताई थी। परिजनों ने पत्नी और उसके स्वजन के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

 

  1. एसीपी मोदीनगर ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है, और जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!