
विधायक पुत्र कांड 💥
*देवास कलेक्टर व एसपी का तबादला हो पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा*
*🔸संघ के वरिष्ठ प्रचारक नरेंद्र जैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, विधायक से इस्तीफा लेना चाहिए**विधायक पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला द्वारा माता टेकरी पहुंचकर पुजारी के साथ अभद्रता करने मामले में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पहुंचे माता टेकरी, पुजारी व पुजारी पुत्र के पैर पखार के माता से मांगी माफी क्योंकि ब्राह्मण सदैव वंदनीय और पूजनीय होते हैं।*