
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*होनहार बालक नयन पवन खेमानी जिये सिंध सेवा संगम द्वारा अनमोल रत्न अवार्ड 2025 से हुए सम्मानित*
खंडवा।। नगर के सुप्रसिद्ध व्यवसायी जयरामदास खेमानी के पौत्र नयन पवन खेमानी ने क्षा 11 में 96% प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर होनहार बालक नयन खेमानी को सामाजिक संस्था जिये सिंध सेवा संगम कंवर नगर सतना द्वारा अनमोल रत्न अवार्ड 2025 से हुए सम्मानित किया गया है। नयन की इस उपलब्धि पर संपूर्ण खंडवा सिंधी समाज में हर्ष व्याप्त है। बता दे की नयन खेमानी दैनिक गंगाजल समाचार पत्र के प्रधान संपादक श्री गोवर्धन रोहड़ा के नाती है। नयन को खंडवा ब्यूरो चीफ निर्मल मंगवानी, पूज्य सिंधी पंचायत, श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल, श्री झूलेलाल समर्थ पैनल, सिंधी युवा संगठन, सिंधी सेवा मंडली सिंधी धर्मशाला आदि सामाजिक संस्थाओं द्वारा बधाइयां प्रेषित की गई है।
 
 
 













